Tuesday, July 6, 2010

10 हजार की रेंज में दमदार क्वर्टी फोन

मोबाइल फोन में अब क्वर्टी का जमाना है। क्वर्टी यानी टाइपिंग का वह तरीका, जिसमें की-पैड कंप्यूटर की तरह हो और उसमें सबसे ऊपरी लाइन में क्वर्टी QWERTY बटन हों। जानते हैं 10 हजार रुपये से कम में भी कुछ बेहतरीन क्वर्टी फोंस

नोकिया ई-63
फीचर्स और लुक्स में थोड़े अंतर को छोड़ दें तो यह सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ई-71 का सस्ता और टिकाऊ विकल्प है। नोकिया मेसेजिंग सर्विस के साथ आपको पुश ई-मेल सर्विस मिलती है, जिसमें आप आसानी से 10 तरह के ई-मेल अकाउंट फोन पर सेट कर सकते हैं। चैट ऑप्शन तो हैं ही। वाई-फाई और 3 जी, दोनों से कनेक्टिविटी का फीचर इसे और दमदार बनाता है। द्गस्रद्दद्ग की मदद से आप इसमें फास्ट इंटरनेट सर्फिंग तो कर ही सकते हैं। फोन के लुक्स प्लस पॉइंट हैं, सॉलिड बिल्ड और स्टाइलिश बिजनेस लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ई-71 के मुकाबले इसमें मामूली फर्क है, मसलन इसका कैमरा 2 मेगापिक्सल एलईडी फ्लैश के साथ है, जबकि उसमें आपको 3.2 एमपी कैमरा मिलता है। ई-71 के क्लासी लुक को छोड़ दें तो इसमें भी आप क्विक ऑफिस से वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट जैसे सॉफ्टवेयर्स पर काम कर सकते हैं। इससे थोड़े महंगे ब्लैकबेरी 8520 के मुकाबले प्लस पॉइंट यह है कि आपको इनमें एडिटिंग के लिए सॉफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। 110 एमबी की इंटरनल मेमरी है और कार्ड से 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 9390 रुपये के एमआरपी पर यह वैल्यू फॉर मनी है।

इंक चैट 3जी
इस ब्रिटिश फोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स को जोरदार ढंग से कनेक्ट किया गया है। इसी वजह से यह युवाओं के लिए काम का फोन बनकर उभर रहा है। दो बातें जान लीजिए, एक तो यह डबल सिम फोन नहीं है और दूसरा फिलहाल यह भारत में एयरसेल के साथ ही उपलब्ध है। इसमें फेसबुक और ट्विटर के ऐप्लिकेशन इस तरह इंटिग्रेट हैं कि आप जब ऑफलाइन होते हैं तब भी इन्हें चेक कर सकते हैं। हां, लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑनलाइन कनेक्ट करना पड़ेगा। फोनबुक के सभी अड्रेस को ट्विटर या फेसबुक के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आपको फेसबुक मेसेज से लेकर एसएमएस तक, सभी एक जगह साथ दिखेंगे। इसमें जी-मेल, याहू मेल और रेडिफ मेल के प्री-लोडेड एप्स पाएंगे। 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा इसे पावरफुल मल्टीमीडिया फोन बनाता है, लेकिन फ्लैश नहीं है। एफएम की कमी खलती है। 100 एमबी इंटरनल मेमरी और एक्सटेंडेबल सपोर्ट है। 3 जी इनेबल्ड है, वाई-फाई नहीं है। एमआरपी महज 7599 रुपये है।

सैमसंग कोर्बी मेट
स्लाइडर क्वर्टी की-पैड से लैस इस फोन में स्टाइल भी है और फीचर भी। नंबर की-पैड अलग होने की वजह से आपको चार लेयर वाला क्वर्टी मिलता है। बाकी फोन के मुकाबले की-पैड की पोजिशन (देखें तस्वीर) थोड़ी अलग है। इसमें फेसबुक, ट्विटर, फ्लिकर, पिकासा और माई स्पेस को इंटिग्रेट किया है और वन टच बटन से आप सीधे इन साइट्स को एक्सेस कर सकते हैं। थ्रेडेड मेसेज बॉक्स में आप किसी शख्स के सभी पुराने मेसेज एक सीक्वेंस में देख सकते हैं। कोर्बी मेट में दो मेगापिक्सल फिक्स��ड फोकस कैमरा है, 8 जीबी तक एक्स��ेंडेबल मेमरी यूज कर सकते हैं। सैमसंग के लगभग सभी फोंस की तरह मोबाइल ट्रैकर का फीचर भी इसमें मिलेगा। 3.5 एमएम जैक की कमी थोड़ा खल सकती है। इसकी कीमत है 5990 रुपये।

माइक्रोमैक्स क्यू 7
डबल सिम में क्वर्टी ऑप्शन चाहते हैं तो यह सबसे रिच फोन है। स्पाइस का क्यूटी 66 भी इसी कैटिगरी में है। दोनों फोन वाई-फाई का फीचर देते हैं, यानी फोन पर सुपरफास्ट इंटरनेट का यह ऑप्शन पहली बार 5000 रुपये की रेंज में मिल रहा है। क्वर्टी रेंज में अब तक माइक्रोमैक्स का क्यू 5 एफबी सबसे हिट फोन रहा है लेकिन लेटेस्ट मॉडल क्यू 7 में वाई-फाई लाकर रेंज को व्यापक किया गया है। इसमें दो मेगापिक्सल कैमरा है, लेकिन फ्लैश नहीं है। क्यू 7 में इंटरनल मेमरी को 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं जबकि स्पाइस क्यूटी 66 में 8 जीबी के दो कार्ड एक साथ डाल सकते हैं। डबल मेमरी कार्ड का फीचर क्यूटी 66 की ऐसी खूबी है जो शायद ही किसी फोन में मिले। क्यू-7 को फेसबुक के साथ इंटिग्रेट किया गया है। इंटरनेट फाइल्स को कंप्रेस करके बेहतर सर्फिंग देने वाला मोबाइल ब्राउजर ओपेरा मिनी इसमें है। सोशल नेटवर्किंग के लिए ऑल-इन-वन प्लैटफॉर्म निंबज भी आपको मिलेगा। क्यूटी 66 का एमआरपी करीब 5999 रुपये है। डीलर से यह आपको 4900 रुपये तक में मिल सकता है। माइक्रोमैक्स क्यू 7 डीलर से 4750 रुपये तक में बारगेन किया जा सकता है। इस प्राइस रेंज में ये दोनों बढिय़ा वाई-फाई क्वर्टी फोन हैं।

लेमन आईक्यू 707
पांचवें नंबर के बढिय़ा क्वर्टी में फोन में हमने नई उभरती देसी कंपनियों में से एक को लेने का फैसला किया। हमें लेमन के इस क्वर्टी हैंडसेट और जी-फोन 571 में से किसी को चुनना था। जी-फोन 571 का दावा है कि इसमें 208 मेगा हट्र्ज प्रोसेसर यूज किया गया है जिसकी मदद से इसमें मोबाइल मूवी देखने का अनुभव बढिय़ा हो जाता है, लेकिन चूंकि अभी तक हमने इसकी पड़ताल नहीं की है और जल्द ही हम इसकी बाकी जानकारी लाएंगे, इसलिए लेमन आईक्यू 707 को उसके बढिय़ा कैमरे और बाकी फीचर की वजह से यहां चुना। लेमन के इस फोन में आपको फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिसके रिजल्ट निराश नहीं करते। ऑटो फोकस फीचर होता तो ज्यादा अच्छा रहता। स्लिम और स्टाइलिश सा लुक भी इसकी खासियत है। श्वस्रद्दद्ग से लैस इस फोन में सर्फिंग और सोशल नेटवर्किंग के लिए मिनी ओपेरा और निम्बज टूल प्री-लोडेड हैं। रेडियो, विडियो, जैसे फीचर भी मिलते हैं। मॉडम की तरह पीसी से कनेक्ट कर इंटरनेट चला सकते हैं। 4499 रुपये के दाम पर माइक्रोमैक्स और स्पाइस से इसे कड़ी टक्कर मिलती है।